जयराम ठाकुर की ‘सलाह’ पर मंडी का दौरा नहीं किया : कंगना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2025

हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत के इस बयान को लेकर राज्य में विपक्षी दल पर कटाक्ष किया कि उन्होंने मंडी में बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित इलाकों का दौरा भाजपा नेता जयराम ठाकुर की “सलाह” पर नहीं किया।

कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि कंगना के इस बयान से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ठाकुर नाराज हो गए हैं। हिमाचल में मौसम संबंधी घटनाओं के कारण 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 14 की मौत बादल फटने, आठ की अचानक बाढ़ आने, एक की भूस्खलन से और सात लोगों की मौत बाढ़ के पानी में बह जाने से हुई है। सबसे ज्यादा लोगों की मौत मंडी में हुई है, जहां बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की 10 घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है।

रनौत ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में लगभग हर साल बाढ़ के कारण होने वाली तबाही को देखना दिल दहलाने वाला है। मैंने सेराज और मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाना चाहा, लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुझे सलाह दी कि प्रभावित इलाकों में संपर्क बहाल होने तक इंतजार करें।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “मैं हिमाचल प्रदेश जा रही हूं। जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगी। मैं हर परिस्थिति में हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी हूं। जय हिंद!” इससे एक दिन पहले, बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ठाकुर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में रनौत की अनुपस्थिति के बारे में पूछे गए सवालों को टालने का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा था, “हमें स्थानीय लोगों की चिंता है और हम उनके लिए जीते-मरते हैं। जो चिंतित नहीं हैं, उनके बारे में हम टिप्पणी नहीं कर सकते।” इस टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को रनौत को ठाकुर से बात करने की सलाह दी और कहा कि ठाकुर ‘‘गुस्सा हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?