रजत कपूर की 'ख़ौफ़' आपको पसंद आई? प्राइम वीडियो पर देखने के लिए ये हैं 6 हॉरर फ़िल्में

By रेनू तिवारी | Apr 23, 2025

हॉरर थ्रिलर मनोरंजन की दुनिया का अहम हिस्सा हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल को वेब सीरीज खौफ रिलीज हुई है, जिसकी इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन सिर्फ खौफ ही नहीं, बल्कि प्राइम वीडियो पर कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिन्हें रात में अकेले देखना आपके लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं प्राइम वीडियो की टॉप 5 हॉरर थ्रिलर।


छोरी 2 

छोरी 2 में साक्षी के लिए दुःस्वप्न जारी है, यह भूमिगत गुफाओं की भूलभुलैया में सेट एक डरावना सीक्वल है। अंधेरी ताकतों और भूतिया ‘दासी मां’ का सामना करते हुए, साक्षी को अपनी बेटी इशानी को अकथनीय आतंक से बचाना होगा। नुसरत भरुचा के नेतृत्व में एक प्रभावशाली कलाकारों की टुकड़ी के साथ, यह फिल्म भावनात्मक और अलौकिक दोनों तरह के दांव उठाती है।


छोरी

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा स्टारर वेब सीरीज छोरी का दूसरा सीजन हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। लेकिन छोरी से ही साबित हो गया कि इस सीरीज में काफी डरावना मंजर दिखाया गया है। छोरी का नाम सबसे बेहतरीन हॉरर थ्रिलर के मामले में जरूर लिया जाता है।


13B

एक्टर आर माधवन की हॉरर फिल्म 13B आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। फिल्म की कहानी मनोहर नाम के एक शख्स की है जो अपने परिवार के साथ एक बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर रहने आता है। लेकिन उसके फ्लैट में एक भूत की आत्मा रहती है, जो उसे और उसके परिवार को परेशान करती है। वह इसका सामना कैसे करता है और इससे कैसे छुटकारा पाता है, यह देखने के लिए आप 13B देख सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Mohit Suri बनाने जा रहे हैं बेहद रोमेंटिक फिल्म Saiyaara, फिल्म में एक-दूजे के प्यार में डूबेंगे Ahaan Panday और Aneet Padda

 

कोल्ड केस

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म कोल्ड केस आती है। इस फिल्म में हॉरर का एक अलग ही लेवल दिखाया गया है, जो मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर से जुड़ा हुआ है। फिल्म में एक साथ दो कहानियां चलती हैं, जिनका कनेक्शन एक हॉन्टेड फ्रिज से है और अंत में वही फ्रिज आखिरी फैसला करता है। 

 

भूत

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भूत फिल्म भूत प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, जो एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म की कहानी भी आपको हैरान कर देगी। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Naagzilla: करण जौहर की अगली फिल्म में नाग का किरदार निभाएंगे Kartik Aaryan, फैंस बोले- 'धर्म की एकता'


पिज्जा

साउथ के एक्टर विजय सेतुपति की हॉरर थ्रिलर पिज्जा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2 घंटे की इस साउथ मूवी में कई डरावने सीन हैं, जिन्हें देखकर आपकी चीख निकल सकती है। इसे IMDb से 7.9 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है।


प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी