Coriander for Skin: आपकी स्किन को ब्यूटीफुल बनाएगा धनिया, ऐसे करें इस्तेमाल

By मिताली जैन | Aug 20, 2023

धनिया एक ऐसा हर्ब है, जिसे हम सभी अपनी किसी ना किसी रूप में अपनी किचन में इस्तेमाल करते हैं। अक्सर अपनी सब्जी से लेकर परांठों तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि धनिया आपकी स्किन का भी उतना ही बेहतर तरीके से ख्याल रखता है। जब आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं तो इससे आपकी ग्लोइंग और स्पॉट लेस स्किन मिलती है। आप इसे एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको धनिए को इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-


धनिए से बनाएं फेस मास्क

अपनी स्किन की केयर करने के लिए आप धनिए की मदद से फेस मास्क बना सकते हैं। इसके लिए, आप मुट्ठी भर ताजा धनिया लेकर उसकी पत्तियों को पीस लें। अब इसमें पेस्ट में एक चम्मच दही या एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। अब अपने चेहरे को क्लीन करें और फिर इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इसे करीबन 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। अंत में, गुनगुने पानी से धो लें और फिर साफ तौलिये से चेहरा थपथपाकर मॉइश्चराइजर लगा लें।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: फेस आइसिंग से सालों-साल जवां रहेगी त्वचा, हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी स्किन

धनिए के तेल का करें इस्तेमाल

धनिए के तेल की मदद से स्किन के हाइड्रेशन का ख्याल रखा जा सकता है। इसके लिए आप धनिये की पत्तियों को धोकर सुखा लें। अब इसके पत्तों को एक साफ व सूखे कांच के जार में रखें। अब इन पत्तियों में नारियल तेल या जैतून का तेल डाल दें। जार को बंद करें और इसे 2-3 सप्ताह के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, तेल को छान लें। अब इस तेल को थोड़ी मात्रा में अपनी स्किन पर लगाएं और धीरे से मालिश करें।


धनिए से लें स्टीम

अपनी स्किन की गहराई से केयर करने के लिए धनिए से स्टीम ली जा सकती है। इसके लिए एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें एक मुट्ठी ताजा हरा धनिया डालें। अब बर्तन को आंच से हटा लें और अपना चेहरा बर्तन के ऊपर रखें। आप अपने सिर को तौलिये से ढक लें। भाप लेने के बाद, अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।


- मिताली जैन 

प्रमुख खबरें

दिल्ली मेट्रो का महाविस्तार! मोदी सरकार ने 12015 करोड़ में 13 नए स्टेशनों को दी मंजूरी, बदलेगी दिल्ली की तस्वीर

हमारी मिसाइलें दूर नहीं...Bangladesh तनाव में कूदा पाकिस्तान, भारत को दे दी धमकी

Shani Gochar 2026: 2026 में शनि का मीन राशि में महागोचर, इन 4 राशियों पर बरसेगी अपार धन-दौलत, चमकेगी किस्मत

Mirzapur: The Film | मिर्ज़ापुर द फ़िल्म की शूटिंग शुरू, अली फ़ज़ल BTS क्लिप में गुड्डू भैया के रूप में वापस आए