By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2025
ओडिशा में शनिवार को भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दोनों शहरों के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्टार एयर की ओर से संचालित यह सेवा राज्य की बी-मान (विमानन परिसंपत्तियों और नेटवर्क का निर्माण एवं प्रबंधन) योजना के तहत शुरू की गई है। स्टार एयर इस मार्ग पर मंगलवार से शनिवार तक 76 सीटों वाले विमान का परिचालन करेगी।
माझी ने कहा, “यह पहल न केवल पश्चिमी ओडिशा को राज्य की राजधानी के करीब ले आएगी, बल्कि औद्योगिक विकास, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी।