ओलंपिक स्थगित होने से निराश हूं, पता नहीं अगले साल क्या होगा : भावना जाट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2020

नयी दिल्ली। भारत में अधिकांश खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक स्थगित करने को अभ्यास के लिये अधिक समय मिलने के रूप में देख रहे हैं लेकिन पैदल चाल खिलाड़ी भावना जाट को लगता है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि अगले साल भी खेल हो सकेंगे। फरवरी में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अप्रत्याशित जीत दर्ज करके ओलंपिक 20 किलोमीटर पैदल चाल के लिये क्वालीफाई करने वाली भावना का मानना है कि महामारी के कारण भविष्य अभी अनिश्चित ही लग रहा है।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कोच शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करेगा SAI

उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक स्थगित होने से मैं निराश हूं क्योंकि मैं अच्छी तैयारी कर रही थीऔर फार्म में थी। मार्च में जापान में एशियाई चैम्पियनशिप होनी थी जो स्थगित हो गई।’’ भावना ने कहा ,‘‘ अभी यह तय नहीं है कि खेल कब बहाल हो सकेगा। इस साल का सत्र तो खत्म ही लग रहा है। यह शुक्र है कि मैं पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पता नहीं अगले साल क्या होगा। मुझे शून्य से शुरूआत करनी होगी। पता नहीं ओलंपिक अगले साल भी होंगे या नहीं।’’ वह इस समय बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र पर है जहां महिला और पुरूष हॉकी टीमें भी हैं।

प्रमुख खबरें

Khalistani आतंकी निज्जर को लॉरेंस बिश्नोई ने मरवाया? कनाडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 आरोपी कौन

मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है, Jharkhand में बोले PM- मेरी आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे कांग्रेस के शहजादे

इंटरनेट पर ठाणे की किशोरी की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने का आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

हमें BJP से महिला सुरक्षा के बारे में सीखने की जरूरत नहीं है : Abhishek Banerjee