Haridwar में जिला पूर्ति अधिकारी और उनका सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2026

उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने हरिद्वार जिले के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके निजी सहायक गौरव शर्मा को शुक्रवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सतर्कता विभाग ने बताया कि लंबे समय से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय से जुड़े इस अधिकारी और कर्मचारी की रिश्वतखोरी की सूचना मिल रही थी। इसने बताया कि एक राशन डीलर की शिकायत की पुष्टि करने के बाद सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

विभाग ने बताया कि दोनों आरोपियों से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय में ही गहन पूछताछ की जा रही है, साथ ही कार्यालय के अभिलेखों और अन्य दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) अपनाई गई है और सतर्कता, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) सहित अन्य जांच एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया है, जिससे आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत हो, तो बिना संकोच संबंधित माध्यमों से सूचना दें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखते हुए सरकार त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

प्रमुख खबरें

MG Ramachandran Birth Anniversary: एमजी रामचंद्रन ने Cinema और Politics दोनों पर किया राज, आज भी मिसाल है ये Legacy

BMC नतीजों पर भड़के Sanjay Raut, कहा- शिंदे को जयचंद के रूप में याद रखेंगे मराठी लोग

Indore Tragedy: ज़हरीले पानी के पीड़ितों से मिले Rahul Gandhi, बोले- आपके न्याय के लिए लड़ेंगे

दिल्ली का Health Model बदला: 137 मोहल्ला क्लीनिक बंद, अब Ayushman arogya mandir देंगे Primary Services