द्रमुक ने कमल हासन की पार्टी को राज्यसभा सीट आवंटित की, तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2025

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने बुधवार को घोषणा की कि वह 19 जून को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में राज्य की छह सीट में से चार पर चुनाव लड़ेगी और उसने एक सीट सहयोगी कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को आवंटित की है।

द्रविड़ पार्टी ने उच्च सदन में अपने वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को पुनः नामांकित किया है तथा दो अन्य लोगों के नाम भी उम्मीदवार के रूप में घोषित किए हैं जिनमें सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम तथा कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा शामिल हैं।

सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा कि हासन की पार्टी को एक सीट का आवंटन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एमएनएम के साथ चुनावी समझौते के अनुरूप है।

तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं। राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर, 6 सीट में से द्रमुक आसानी से चार सीट जीत सकती है और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक भाजपा सहित सहयोगियों के समर्थन से दो सीट जीत सकती है।

प्रमुख खबरें

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह