हिंदीभाषी राज्यों को लेकर द्रमुक सांसद की टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2023

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हिंदी भाषी राज्यों को लेकर द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार द्वारा मंगलवार को सदन में दिए गए एक बयान को कार्यवाही से हटा दिया है।

सेंथिल कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए हिंदी भाषी राज्यों के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए मैंने अनुचित तरीके से एक शब्द का इस्तेमाल किया था। उस शब्द को इस्तेमाल करने की कोई मंशा नहीं थी और मैं इससे गलत संदेश जाने पर माफी मांगता हूं।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कुमार ने अपने बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘गोमूत्र केवल मूत्र नहीं है। लोग गाय की पूजा करते हैं और गोमूत्र का औषधियों में इस्तेमाल होता है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची