हनुमान जी की मूर्ति से बदलें किस्मत! इन 3 गलतियों से बचें, पाएं बजरंगबली का आशीर्वाद

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 16, 2025

प्रत्येक हिंदू घरों में भगवान हनुमान की मूर्ति को रखना बेहद शुभ माना जाता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनीं रहती है और नेगेटिव एनर्जी भी दूर रहती है। जो लोग अपने पूजा घर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखते है तो इससे वास्तु दोष भी खत्म हो जाता है। लेकिन जब रामभक्त हनुमान जी की मूर्ति घर में रखते हैं, तो इसे सही दिशा में रखना बेहद जरुरी होता है और कौन-सी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं किस दिशा में हनुमान जी की मूर्ति रखना सही होता है।


हनुमान जी मूर्ति इस दिशा में रखें


वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूजा घर में भगवान हनुमान की मूर्ति रख रहे हैं, तो आपको इसकी सही भी पता होना चाहिए। आपको बता दें कि, भगवान हनुमान जी की मूर्ति को हमेशा पूजा घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। माना जाता है कि यह दिशा बेहद शुभ होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बजरंगबली की कृपा हमेशा उस घर और घर के सभी सदस्यों पर बरसती है।


मूर्ति के साथ ना रखें ये चीजें


इस बात का ध्यान रखें कि पूजा घर में हनुमान जी मूर्ति के साथ शनि देव की मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। शास्त्र के मुताबिक मंदिर या किसी भी जगह पर भगवान हनुमान और शनिदेव की मूर्ति को एक साथ नहीं रखना चाहिए। पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि इन दोनों लोगों की मूर्ति को एक साथ कभी नहीं रखनी चाहिए।


इन बातों का रखें ध्यान


भगवान हनुमान जी की मूर्ति को घर में रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे कभी खाली जमीन पर न रखें। मूर्ति को जमीन पर रखने पहले वहां पर साफ-सफाई कर लें। इसके अलावा, हनुमान जी की मूर्ति को कभी भी बेडरूम में नहीं लगाएं।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद

RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% किया, महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट से उधारी सस्ती

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका