ग्लैमरस भूमिका में आपके अभिनय पर ध्यान नहीं देते हैं दर्शक: कृति सैनन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से लोगों को उनके अभियन क्षमता का पता चला क्योंकि लोगों में एक आम धरणा है कि यदि अभिनेता/अभिनेत्री ग्लैमरस नहीं है, तो वह बेहतर अभिनय कर सकता है। कृति ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बड़ी फिल्मों से की लेकिन बतौर गंभीर अभिनेत्री उनको पहचान अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से मिली।

 

कृति ने कहा, ‘‘यह बेहद अजीब है कि जब आप ग्लैमरस भूमिका नहीं निभा रहे होते तो लोगों का ध्यान अभिनय पर ज्यादा होता है। लेकिन जब आप थोड़ा भी अच्छे से तैयार होते हो लोगों का ध्यान अभिनय पर थोड़ी देर से जाता है। खासतौर पर तब, जब कि लोग आपको अभिनेता ही नहीं मानते हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इस धारणा को तोड़ देते हैं और लोग आपको एक अभिनेता के तौर पर जानने लगते हैं तब ग्लैमरस भूमिका में कोई दिक्कत नहीं है।’’ 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana