उत्तर प्रदेश : डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से संक्रमित नवाजत बच्ची का सफल ऑपरेशन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से संक्रमित नवजात बच्ची का सफल ऑपरेशन किया। ईएनटी (कान, नाक, गला) विभाग के प्रमुख डॉक्टर अखिलेश प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि 14 दिन की बच्ची को शनिवार शाम को भर्ती किया गया था, जिसके गाल पर काला निशान और छाला था। उन्होंने कहा कि सोमवार को बच्ची का ऑपरेशन कर ब्लैक फंगस संक्रमण को हटाया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की टीकाकरण घोषणा पर बोली ममता बनर्जी, देरी के कारण बहुतों को जिंदगी गंवानी पड़ी

सिंह ने कहा कि जब बच्ची को एसएनएमसी में भर्ती कराया गया, तब वह गुर्दे और दिल की बीमारी से भी पीड़ित थी और उसका वजन भी कम था। हालांकि, बच्ची में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा कि बच्ची अब खतरे से बाहर है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। बच्ची की लगातार निगरानी की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Canada: उत्तरी क्यूबेक में गोलीबारी, दो लोगों की मौत

Assam में 1951 से पहले आए ‘मियां’ काम कर सकेंगे : Himanta

Prime Minister Modi ने बीटिंग रिट्रीट समारोह के प्रस्तुतिकर्ताओं की प्रशंसा की

दिल्ली के स्कूलों में Bomb Threat से मचा हड़कंप, Email ने फैलाई दहशत, पुलिस ने कहा- सब अफवाह है