सुरक्षाबलों के बीच तालमेल अहम, IAF प्रमुख बोले- युद्ध जीतने के लिए हवाई वर्चस्व जरूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2019

हैदराबाद। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने बृहस्पतिवार को कहा कि युद्ध जीतने के लिए वायु सेना की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। साथ ही उन्होंने सभी सुरक्षा बलों के बीच ताल-मेल की अहमियत को भी रेखांकित किया। हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए धनोआ ने उन सुरक्षा मुद्दों के बारे में बताया जिनका सामना देश कर रहा है और परिवीक्षाधीन अधिकारियों से आतंकवाद की चुनौती का मुकाबला करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: दुश्मनों जरा संभल जाओ, रक्षा मंत्री ला रहे हैं फ्रांस से राफेल

अकादमी की ओर से जारी विज्ञप्ति में धनोआ के हवाले से कहा गया है कि युद्ध जीतने के लिए हवाई वर्चस्व जरूरी है। लिहाजा सभी सुरक्षा बलों के बीच ताल-मेल सर्वाधिक अहम है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत सरकार के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) आर चिदम्बरम ने भी अकादमी का दौरा किया और परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया।

तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने राजनाथ, पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो:

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला