डोनाल्ड ट्रंप करेंगे मेक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मेक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात करने उनके देश जाएंगे। ट्रंप ने यह बात आव्रजन के मुद्दे पर उनके बहुप्रतीक्षित भाषण से कुछ ही घंटे पहले कही है। ट्रंप पहले कह चुके हैं कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं तो सीमा पर ‘एक दीवार बनवा’ देंगे। उनकी इस टिप्पणी के कारण उनके आगामी भाषण का इंतजार हो रहा है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीके पेना नीटो के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और मैं कल उनसे मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं।’’ कुछ ही समय बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि ट्रंप ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि नीटो अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की ट्रंप की योजना के कड़े आलोचक हैं।

 

ट्रंप पूर्व में मेक्सिको के लोगों को नशीले पदार्थों के डीलर, बलात्कारी और अन्य अपराधी कह चुके हैं। उनका कहना है कि दीवार बनाने से अवैध प्रवासियों का अमेरिका में प्रवेश रूक जाएगा। नीटो ने ट्रंप की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया है। मेक्सिको के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘‘दोनों प्रचार अभियानों ने इस निमंत्रण को अच्छी तरह स्वीकार किया।’’ मेक्सिको के राष्ट्रपति के साथ ट्रंप की बैठक, पिछले साल चुनावी दौड़ में शामिल होने के बाद किसी बाहरी देश के प्रमुख के साथ उनकी पहली आधिकारिक बैठक होगी। ट्रंप और मेक्सिको के राष्ट्रपति की मुलाकात की जानकारी आव्रजन के मुद्दे पर एरीजोना में ट्रंप के बहुप्रतीक्षित भाषण से कुछ ही घंटे पहले आई है।

प्रमुख खबरें

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया

नया वर्षः आत्ममंथन, संकल्प और मोदी सरकार की अग्नि-परीक्षा

World Blitz Championship: कार्लसन ने रिकॉर्ड नौवां खिताब जीता, एरिगैसी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा

भारत@स्पेस 2025: अंतरिक्ष में भारत की निर्णायक छलांग का स्वर्णिम अध्याय