पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद, ऑपरेशन सिंदूर पर ओवैसी का Video, बोले- आतंकी ढांचा पूरी तरह किया जाना चाहिए तबाह

By अंकित सिंह | May 07, 2025

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट करने का आह्वान किया। यह बात बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के कुछ घंटों बाद कही गई। इस फैसले का स्वागत करते हुए हैदराबाद के सांसद ने आगे कहा कि पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो। भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।

 

इसे भी पढ़ें: ‘पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय की शुरुआत’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया RSS का रिएक्शन


वहीं, ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। ओवैसी ने उर्दू और हिंदी में एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, "मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं। पाकिस्तान के डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। जय हिंद।"

 

इसे भी पढ़ें: भारत हमारी मातृभूमि, पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा, पाकिस्तान पर ऑपरेशन के बाद आया जमीयत चीफ मदनी का बयान


22 अप्रैल को पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया, जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू सवारी संचालक की मौत हो गई। भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए आज सुबह जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकी ठिकानों पर हमला किया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध कक्ष से ऑपरेशन सिंदूर की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की। ऑपरेशन के सफल क्रियान्वयन के बाद भारत ने स्पष्ट किया कि यह हमला केवल आतंकी ठिकानों तक ही सीमित था और इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य संपत्ति को निशाना नहीं बनाया गया।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF