पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट के किनारे पर फंसी दर्जनों व्हेल, वन्यजीव अधिकारी बचाने में जुटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

मेलबर्न । पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया तट के किनारे दर्जनों व्हेल फंसी हैं और वन्यजीव अधिकारी उन्हें बचाने के प्रयास में जुटे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पार्क एवं वन्यजीव सेवा ने एक बयान में बताया कि लंबे फिन वाली 50 से 100 व्हेल मछलियां डन्सबरो के निकट टोबी इनलेट पर फंसी हुई हैं। बयान के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ बायोडायवर्सिटी, कंजरवेशन एंड एट्रैक्शन और पर्थ चिड़ियाघर के कर्मियों को इन व्हेल के बचाव के लिए तैनात किया गया है। डन्सबर्ग दक्षिणी पर्थ से 285 किलोमीटर दूर एक तटीय शहर है। 


अधिकारियों ने लोगों से खुद व्हेल मछलियों को बचाने का प्रयास नहीं करने का आग्रह किया है। बयान के मुताबिक, हम जानते हैं कि लोग मदद करना चाहते हैं लेकिन हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वह डीबीसीए कर्मियों के दिशानिर्देशों के बिना जानवरों को बचाने की कोशिश न करें क्योंकि इससे उन्हें चोट आ सकती है और जानवरों को परेशानी हो सकती है, जिस कारण पूरा बचाव अभियान प्रभावित हो सकता है।

प्रमुख खबरें

भाजपा नीत केंद्र सरकार का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा : Abhishek Banerjee

Kerala: भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने 19, 20 मई के लिए कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया

West Bengal में BJP नेता Pawan Singh ने TMC पर लगाया लोगों को डराने, धमकाने का आरोप

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हादसा, ट्रक के खड्ड में गिरने से एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत