पांच साल में पहली बार तानाशाह किम ने की ‘वर्कर्स पार्टी कांग्रेस’ की शुरुआत, लिया नए विकास लक्ष्यों का संकल्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2021

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पांच साल में पहली बार ‘वर्कर्स पार्टी कांग्रेस’ की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने पार्टी की नीतियों की नाकामी की बात स्वीकारी और नए विकास लक्ष्यों का संकल्प लिया। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की खबर के अनुसार उत्तर कोरिया ने मंगलवार को प्योंगयांग में बैठक की शुरुआत की। कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया। केसीएनए के अनुसार अपने शुरुआती संबोधन में किम ने 2016 में तय किए गए विकास लक्ष्यों का जिक्र किया और कहा, ‘‘ तय किए गए सभी लक्ष्यों को पूरा नहीं किया जा सका है।

इसे भी पढ़ें: नहीं मानेंगे हार! राष्ट्रपति पद के लिए लड़ाई जारी रखेंगे डोनाल्ड ट्रंप

उत्तर कोरिया निश्चित रूप से इसे नहीं दोहराना चाहेगा।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया मौजूदा बैठक में विकास कार्यों की अगली पंचवर्षीय योजना का खाका प्रस्तुत करेगा। कोविड-19 महामारी के कारण सीमाएं बंद होने और अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण किम को अपने नौ साल के कार्यकाल में सबसे अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि ‘कांग्रेस’ निर्णय लेने वाली पार्टी की शीर्ष इकाई है, लेकिनहर दिन के अहम फैसले किम और उनके नजदीकी अधिकारी ही लेते हैं।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Accident | आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और लॉरी की टक्कर में छह लोगों की मौत

Bengal Coal Scam : प्रमुख संदिग्ध अनूप माझी ने आत्मसमर्पण किया, जमानत मिली

Walmart ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Madhuri Dixit Birthday: 90 के दशक की सुपरस्टार थीं माधुरी दीक्षित, एक्ट्रेस के शादी करने पर टूट गए थे करोड़ों दिल