डीआरआई ने तीन करोड़ 40 लाख रूपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2018

नयी दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दिल्ली के हवाई अड्डे पर एक अफगान नागरिक को तीन करोड़ 40 लाख रूपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि शनिवार को हवाई अड्डे पर उस वक्त रोक कर उत्तरी काबुल के परवान इलाके के निवासी की जांच की गई जब वह दुबई के लिए रवाना होने ही वाला था। उसने साढ़े चार लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3.4 करोड़ रूपये) हारमोनियम में छिपा कर रखे थे।

 

इसके लिए उसने हारमोनियम में खास जगह बनाई थी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में विदेशी मुद्रा की तस्करी के मामलों में इजाफा दिखा है। एक नवम्बर को निदेशालय ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से करीब दो करोड़ रूपये की विदेशी मुद्रा बरामद की थी। इसके पहले कोच्चि के विमानपत्तन से करीब 11 करोड़ रूपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में एक अन्य अफगान को गिरफ्तार किया गया था। ।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों से की मतदान करने की अपील

Reservation पर मुसलमानों की दावेदारी, किन राज्यों में ऐसी व्यवस्था, क्या है भारत में धर्म-आधारित आरक्षण का पूरा इतिहास

कांग्रेस की दिशाहीनता एवं बढ़ता पलायन

दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं मनोज तिवारी, कन्हैया से लेकर बांसुरी स्वराज तक, जानें किसके पास है कितनी संपत्ति