Drone बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आई 50 फीसदी की बढ़त, खरीदने के लिए दिख रहा उत्साह

By रितिका कमठान | May 21, 2025

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनियों और डिफेंस संबंधित शेयर में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से ही डिफेंस सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।

 

जानकारी के मुताबिक आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, पारस डिफेंस, जेन टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स आदि कंपनियों के शेयरों में शानदार इजाफा हो रहा है। ये कंपनियां मूल रूप से डिफेंस और एयरोस्पेस में काम करती है। इनके शेयर 50 फीसदी तक बढ़त के साथ उछले है।

 

आइडियाफोर्ज के शेयर 536.50 रुपये के स्तर पर है। एक महीने में इस कंपनी के शेयर 45 फीसदी तक बढ़े है। वहीं पारस डिफेंस के शेयर 50 फीसदी बढ़ते हुए 1565.90 रुपये पर पहुंच गए है। जेन टेक्नोलॉजी के शेयरों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 17 फीसदी बढ़त के साथ 4979.90 रुपये पर कारोबार कर रहे है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में बीते दिनों में 25 फीसदी की बढ़त देखी गई है। 

 

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनियों के शेयर में हुए इस इजाफे के बाद भारत की डिफेंस सेक्टर ने वैश्विक स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। इस दौरान मेड इन इंडिया हथियारों ने जैसा प्रदर्शन किया है वो उल्लेखनिय और प्रशंसनीय रहा है। 

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?