कच्छ में ड्रोन देखे गए, फिर से ब्लैकआउट किया गया : गृह राज्य मंत्री सांघवी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2025

गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ में कई ड्रोन देखे जाने के बाद शनिवार देर शाम जिले में पूर्ण ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया गया। यह घटनाक्रम भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तत्काल रोके जाने को लेकर हुए समझौते के कुछ घंटे बाद हुआ।

गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने ‘एक्स’ पर घोषणा की, ‘‘कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं।’’ कच्छ और पाटन जिले के कुछ हिस्सों में आधिकारिक तौर पर ‘ब्लैकआउट’ की घोषणा कर दी गई, जबकि पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन किए जाने की खबरों के बाद लोगों ने देवभूमि द्वारका (पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित जिले) के कुछ हिस्सों में ‘ब्लैकआउट’ का पालन करने का निर्णय लिया।

कच्छ के जिलाधिकारी आनंद पटेल ने कहा, ‘‘संपूर्ण कच्छ जिले में तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है तथा सभी नागरिकों से इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया है।’’

पाटन जिले के जिलाधिकारी तुषार भट्ट ने बताया कि जिला प्रशासन ने संतालपुर तालुका के गांवों में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि जामनगर में भी ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया