चीन में अक्टूबर नवंबर में होने वाले 11 पुरूष और महिला टेनिस टूर्नामेंट समेत DTA फाइनल्स रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2020

वाशिंगटन। चीन में अक्टूबर नवंबर में होने वाले 11 पुरूष और महिला टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिये गए हैं जिनमें डब्ल्यूटीए फाइनल भी शामिल है। एटीपी और डब्ल्यूटीए ने इन टूर्नामेंटों का नये सिरे से कार्यक्रम बनाने की बजाय उन्हें रद्द करने का फैसला किया। चीन के खेल प्रशासन ने कहा था कि इस साल देश में कोई खेल आयोजन नहीं होगा। डब्ल्यूटीए के अध्यक्ष स्टीव सिमोन ने कहा ,‘‘ हमें खेद है कि चीन में होने वाले विश्व स्तरीय टूर्नामेंट इस साल नहीं हो सकेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: नियम तोड़ने पर जोफ्रा आर्चर को सोशल मीडिया पर करना पड़ा नस्लवाद का सामना, क्या खेल पाएंगे आखिरी मैच?

उन्होंने कहा ,‘‘हम इस फैसले का सम्मान करते हैं और अगले सत्र में चीन लौटने को बेताब हैं।’’ एटीपी प्रमुख आंद्रिया गाउडेंजी ने कहा ,‘‘ हम इस महामारी के दौरान स्थानीय आयोजकों की बात सुनते आये हैं। हम चीन सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं। हमें भारी मन से यह घोषणा करनी पड़ रही है कि इस साल चीन में एटीपी टूर्नामेंट नहीं होंगे।’’ डब्ल्यूटीए तीन अगस्त से इटली के पालरेमो में होने वाले टूर्नामेंट के जरिये वापसी करेगा। अगला ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन है जो 31 अगस्त से शुरू होना है।फ्रेंच ओपन सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Sukesh Chandrashekhar की मंडोली जेल से अन्य जेल भेजने की याचिका पर न्यायालय का दिल्ली सरकार को नोटिस

कंगना रनौत ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह बॉलीवुड छोड़ देंगी, फिल्मी दुनिया झूठी है

RCB के चमत्कारिक प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी : Dinesh Karthik

पूरा INDIA Alliance अपने परिवार के लिए राजनीति करता है : Amit Shah