फार्म और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ, निफ़्टी भी हुआ 22,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2024

हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्‍स 376 अंक यानी 0.52 फीसदी उछाल के साथ 72,426 अंक पर बंद, निफ्टी 130 अंक यानी 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 22,040 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। जबकि केवल ऑयल एंड गैस, एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है। 


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर WIPRO के शेयर 4.52 फीसदी के उछाल के साथ, SBILIFE में 4.17 फीसदी, M&M में 4.13 फीसदी, ADANIPORTS में 3.40 फीसदी की BAJAJ-AUTO में 2.72 में बढ़त देखने को मिल रही है।


NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर POWERGRID में 2.54 फीसदी, BRITANNIA में 0.58 फीसदी, SBIN में 0.57 फीसदी, NTPC में 0.55 फीसदी और RELIANCE में 0.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

प्रमुख खबरें

त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक गुरू गोबिंद सिंह

यूक्रेन के पीस प्लान की अहमियत O, ट्रंप ने फिर उड़ाया मजाक, कहा- जेलेंस्की नहीं, मैं बॉस

नई Mahindra XUV 7XO कैमरे में कैद, लॉन्च से पहले लीक हुए जबरदस्त फीचर्स

भाईजान का जलवा बरकरार! 60 के हुए सलमान खान: Bigg Boss से Dus Ka Dum तक, टीवी पर कैसे छा गए दबंग एक्टर