G20 Summit को लेकर Delhi Police के अभ्यास से लग रहा लंबा जाम, 10 मिनट का रास्ता दो घंटे में पूरा हुआ

By रितिका कमठान | Sep 06, 2023

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए लगातार जोरशोर से तैयारियां की जा रही है। जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक इंतजाम पुख्ता रहें इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार अभ्यास कर रही है। इसी कड़ी में तैयारियों के कारण एनएच 9, विकास मार्ग, आईटीओ रिंग रोड समेत नई दिल्ली के कई जिलों में दिल्ली पुलिस के अभ्यास के कारण आम जनता को जबरदस्त जाम का सामना करना पड़ा है।

 

मध्य दिल्ली व नई दिल्ली इलाके में आलम ये रहा है कि आमतौर पर 10 मिनट का रास्ता तय करने के लिए भी दो घंटों का समय लग रहा है। रोजाना ही जी20 के लिए अभ्यास किया जा रहा है जिसे देखते हुए सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग रहा है। शिखर सम्मेलन को देखते हुए मंगलवार पांच सितंबर को भी दिल्ली में पुलिस ने अभ्यास किया। इस दौरान यात्री मध्य दिल्ली में भारी यातायात जाम में फंस गए और उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा।

 

इस दौरान सड़कों की साज सज्जा के लिए ट्रकों से गमले, आदि भी लाए जा रहे है। वीवीआईपी रूटों पर इस कारण लंबा जाम लग रहा है जिससे आम जनता काफी परेशान हो रही है। जानकारी के मुताबिक एनएच 9 पर यूपी गेट से आईपी पार्क तक जाम लगा रहा। 

 

इससे पहले, पुलिस ने लोगों को सूचित किया कि दोपहर दो बजे तक नई दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित रहने की आशंका है। पुलिस ने उन्हें इसको ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी। यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अभ्यास और विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, दोपहर दो बजे तक भैरों मार्ग, भैरों रोड - रिंग रोड, मथुरा रोड, सी-हेक्सागन, सरदार पटेल मार्ग और गुड़गांव रोड पर कुछ भीड़ होने की उम्मीद है। यात्रियों को तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है।” 

 

इंद्रप्रस्थ पार्क के पास बाहरी रिंग रोड, सी-हेक्सागन और सरदार पटेल मार्ग पर भी मंगलवार को भीड़भाड़ देखी गई। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शहर में यातायात जाम को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली यातायत पुलिस ने क्या किया है? दिल्ली के लोग हर जगह यातयात जाम का सामना कर रहे हैं। पुलिस का कामकाज ही एकमात्र ऐसी चीज थी जिसे उपराज्यपाल साहब को संभालना था, लेकिन... इससे दिल्ली के आम लोगों को बहुत असुविधा हो रही है।

प्रमुख खबरें

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...