सावधान: शुगर से हो सकता है दिमाक में कैल्शियम इक्ठ्ठा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2018

लंदन। धूम्रपान करने वाले या मधुमेह की बीमारी से पीड़ित लोगों के मस्तिष्क के उस हिस्से में असामान्य रूप से कैल्शियम जमा होने की आशंका अधिक होती है जो कि याद्दाश्त के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है। यह बात एक अध्ययन में सामने आयी है। ।

डिमेंशिया एक प्रमुख जनस्वास्थ्य समस्या है जिससे पूरी दुनिया में लाखों लोग प्रभावित होते हैं। अल्जाइमर की बीमारी सबसे आम प्रकार की डिमेंशिया है। अल्जाइमर हिप्पोकैम्पस के क्षय से संबंधित है। 

नीदरलैंड के उट्रेच स्थित यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की एस्थेर जे एम डी ब्राउवर ने बताया कि हमें पता है कि हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम का जमा होना बढ़ती उम्र में एक आम बात है। 

उन्होंने बताया कि हालांकि हमें यह नहीं पता कि हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम जमा होना क्या याद्दाश्त क्रिया से संबंधित है। 

शोधकर्ताओं ने उच्च रक्त चाप, मधुमेह, धुम्रपान और हिप्पोकैम्पस में कैल्शियम जमा होने के बीच संबंध का अध्ययन किया। 

 

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi कोलकाता पहुंचे, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे

बिहार सरकार ने अधिकारियों को बालू के अवैध खनन से निपटने का निर्देश दिया

रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी, नामांकन करने से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन, मां के साथ हुए रवाना

गठबंधन की खातिर हमने वे सीटें भी छोड़ दीं जिन पर पांच बार जीत हासिल की थी: उद्धव