Delhi Airport पर कोहरे के कारण 27 उड़ानें रद्द, कई अन्य के परिचालन में देरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025

घने कोहरे और उसकी वजह से दृश्यता कम होने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।’’ बृहस्पतिवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, ‘‘उड़ान संचालन वर्तमान में कैट (श्रेणी)-तीन की स्थितियों के अंतर्गत आता है। इस तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है।’’

इस प्रकार के संचालन के लिए न केवल पायलटों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए बल्कि विमान भी मानकों के अनुरूप होने चाहिए। सीएटी-तीन एक प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) दृष्टिकोण को दर्शाता है जो विमान को बहुत कम दृश्यता जैसे कि कोहरे, बारिश या बर्फबारी की स्थिति में 50 से 200 मीटर की रनवे दृश्य सीमा (आरवीआर) के साथ उतरने की अनुमति देता है।

प्रमुख खबरें

BMC Election 2026: उद्धव सेना का युवा वोटरों पर फोकस, आदित्य के जिम्मे ये अहम जिम्मेदारी

Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

बंगाल विश्व का नेतृत्व करेगा, फर्जी खबरें राज्य को बदनाम नहीं कर सकतीं, ममता बनर्जी ने भरी हुंकार

अमीरी की जीवनशैली, प्रदूषण का बोझ और गरीब की त्रासदी