मिनटों में दूर होगी डल और ड्राई स्किन, घर पर बनाएं यह खास फेस मास्क

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 01, 2025

बिजी लाइफस्टाइल के चलते आजकल खुद के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में स्किन केयर करना भूल ही जाते हैं। स्किन की देखभाल न करने से त्वचा डल हो जाती है। अगर आप भी डल स्किन से परेशान हैं, तो आप घर पर ही आसानी तरीके से फेस पैक बना सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बनाएं ये फेस पैक।

डल और ड्राई स्किन के लिए खास फेस मास्क


फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री


- शहद- 1 चम्मच

- दूध- 2 चम्मच

- ओट्स- 1 चम्मच

- केला- आधा


बनाने की विधि


इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप 2-3 चम्मच दूध में 1 चम्मच ओट्स भिगोकर 10 मिनट के लिए रख दें। फिर एक बाउल में 1 केला मेश कर लें। इसमें 1 चम्मच शहद के साथ ओट्स और दूध का मिक्सचर डालें। इन सब चीजों को मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर आप इसे चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। इस मास्क को आप सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं।


इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से क्या होता?


- डल और ड्राई को दूर करते हैं यह फेस मास्क।


- स्किन को ग्लोइंग बनाता है।


- स्किन सॉफ्ट और स्मूद रहती है।


- एक्ने के दाग-धब्बे दूर होते हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील