दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन, बड़े- बड़े धुरंधरों को पछाड़ा

By रेनू तिवारी | Aug 23, 2019

अमेरिका के सुपरस्टार ड्वेन डगलस जॉनसन फिल्मों में आने से पहले रेसलर थे। जब अखाड़े में जॉनसन उतरते थे तो फैंस उन्हें 'द रॉक' के नाम से बुलाते थे। 'जुमांजी' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी  सुपरहिट फिल्में देकर 'द रॉक' हॉलीवुड के बादशाह बन गये हैं। रॉक की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है साथ ही इस बार ड्वेन जॉनसन दुनिया के सबसे अमीर एक्टर भी बन गये है। जी हां अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अमीर अभीनेताओं की लिस्ट जारी की हैं जिसमें 'जुमांजी' के एक्टर ड्वेन डगलस जॉनसन ने पहला स्थान प्राप्त किया है। 

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस डिजाइनरों ने नहीं बिगाड़ा, इस वजह से पहनते हैं अतरंगी कपड़े

फोर्ब्स मैगजीन के आंकड़ो के अनुसार ड्वेन जॉनसन ने जून 2018 से लेकर 2019 के बीच करीब 89.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इस साल इतनी कमाई किसी ने नहीं की है। पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट में ड्वेन जॉनसन दूसरे स्थान पर थे। पहली पायदान पर जॉर्ज क्लूनी थी। ड्वेन जॉनसन के अलावा हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रुड और विल स्मिथ का नाम भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: ''कुछ कुछ होता है'' के लिये शबाना आज़ामी ने क्यों लगाई थी करन जौहर को झाड़?

आपको बता दें कि हाल ही में डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई रेसलिंग की दुनिया से निकल कर हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले जानेमाने एक्‍टर ड्वेन जॉनसन उर्फ 'द रॉक' ने शादी की है। रॉक लंबे समय से गर्लफ्रेंड लॉरा हाशियान के साथ रिलेशनशिप में थे अब 47 साल के रॉक ने चुपचाप हवाई में शादी करके सबको चौंका दिया। 

प्रमुख खबरें

चुनाव आयोग ने गुजरात में जारी की SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 74 लाख वोटर्स के नाम हटे

नोएडा पुलिस पर 14 घंटे की अवैध हिरासत और कस्टोडियल यौन उत्पीड़न का आरोप, SC ने केंद्र से जवाब मांगा

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर