Pakistan Earth quake: पाकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता

By अभिनय आकाश | Nov 15, 2023

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 35.96 और देशांतर 71.58 पर स्थित था, जो अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के करीब के क्षेत्र का संकेत देता है। भूकंप की गहराई 18 किलोमीटर दर्ज की गई। किसी के हताहत होने या महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा के समीप मिला ड्रोन

यह भूकंपीय घटना पाकिस्तान में आए 4.1 तीव्रता के भूकंप के कुछ दिनों बाद हुई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पिछले शनिवार शाम करीब 6:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। इससे पहले पाकिस्तान में 11 नवंबर की शाम के वक्त लगभग 6 बजे के दौरान 4.1 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं 4 दिनों के बाद फिर से पाकिस्तान भूकंप के झटके से हिल गई। भूकंप का केंद्र धरती के 18 किलोमीटर अंदर था। 

प्रमुख खबरें

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का बॉक्स ऑफिस पर दम घुटने का दर्द: कपिल शर्मा ने धुरंधर पर मढ़ा हार का ठीकरा, जनवरी में री-रिलीज की उम्मीद

इधर मिलने वाले थे ट्रंप-जेलेंस्की, उधर रूस ने कीव को मिसाइल और ड्रोन से दहलाया

सीरिया में मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, भड़का मुस्लिम देश

Japan: रबर फैक्ट्री में कई लोगों पर चाकू से हमला, सिरफिरे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार