मेरठ में सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके

By Rajeev Sharma | Aug 20, 2021

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में गुरुवार सुबह भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि अधिकांश लोगों को भूकंप का पता नहीं चला। कुछ लोगों को आभास हुआ तो वह घर से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 आंकी गई।  सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।


मेरठ में 7 माह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 12 फरवरी 2021 को भी शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, तब इसका केंद्र पंजाब और दिल्ली एनसीआर था। दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। यही कारण है कि इसका असर आसपास के कई जिलों में देखने को मिला था।

 

लेकिन आज सुबह जैसे ही लोगों को धरती के हिलने का अहसास हुआ सब बाहर की तरफ दौड़ पड़े। लोगों में भूकंप के बाद दहशत का माहौल था।


प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA