केमिकल वाले साबुन को कहें बाय-बाय! घर पर बनाएं ये Herbal Soap, मिलेगा Natural Glow

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 06, 2026

आमतौर पर कई घरों में आज भी लोग कैमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन साबुन का इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन, एलर्जी होना और त्वचा संबंधित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए लोगों को कैमिकल युक्त साबुन का यूज करने से बचना चाहिए। अब आप बड़े ही आसान से तरीके से अपने घर पर ही नेचुरल हर्बल साबुन बना सकती हैं। अब आप घर पर ग्लिसरीन, हल्दी और एलोवेरा जैसी औषधीय गुणों से भरपूर आयुर्वेदिक चीजों की मदद से साबुन बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं हर्बल साबुन।

हर्बल साबुन के लिए इंग्रेडिएंट्स

- 1 चम्मच एलोवेरा जेल

- आधा चम्मच हल्दी पाउडर

-1 कप ग्लिसरीन

-1 चम्मच चंदन पाउडर

- एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें

हेल्दी स्किन के लिए हर्बल साबुन कैसे बनाएं?

- सबसे पहले आप डबल बॉयलर या माइक्रोवेव की मदद से ग्लिसरीन को पिघला लें।

- फिर इस ग्लिसरीन में एलोवेरा जेल, हल्दी, चंदन पाउडर और आप चाहें तो एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को डाल सकते हैं।

- अब इस मिश्रण को साबुन के मोल्ड में डालकर जमाने के लिए फ्रिज में रख दें।

- इसका इस्तेमाल नहाने, चेहरे को धोने के लिए सबसे बेस्ट है।

हर्बल साबुन के फायदे

- हर्बल साबुन में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स होते हैं, इसके इस्तेमाल से स्किन टैनिंग दूर होती है। आपकी त्वचा को निखारता है।

- हर्बल साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन को पोषण मिलता है। इसमें ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। इस साबुन का यूज करने से त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए बेस्ट है।

- यह साबुन एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल के गुण से भरपूर हैं क्योंकि इसमें हल्दी और एलोवेरा जेल, जिससे स्किन इंफेक्शन से बचाव होता है। इसके साथ ही मुंहासों को कम करने और स्किन को हेल्दी रखता है।

- यह स्किन को हेल्दी रखता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बन जाती है।

प्रमुख खबरें

Defence Hub बनेगा Lucknow, राजनाथ सिंह बोले- आत्मनिर्भर भारत से बढ़ी देश की ताकत

वेनेजुएला पर अब नहीं करूंगा दूसरा हमला, ट्रंप ने अचानक बदला अपना मन

ट्रंप का भी पतन होगा...ईरान में प्रदर्शनों के बीच खामेनेई का देश के नाम संबोधन

बंगाल में चुनाव से पहले बड़ा घमासान, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला