ब्लीच करवाने के बाद स्किन में होती है जलन तो करें ये उपाय

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2018

लड़कियां चेहरे के गोरेपन के लिए और फेस के बालों को स्किन के रंग में बदलने के लिए ब्लीज करवाती हैं। ब्लीच करवाने के बाद चेहरा कभी चमकदार हो जाता है। हालांकि बहुत बार ब्लीच कराने पर स्किन का लाल होना, जलन जैसी समस्याएं होती हैं इससे कई लोग ब्लीच करवाना ही बंद कर देते हैं। आप ब्लीज कराना बंद मत कीजिए। ब्लीच के कारण होने वाली दिक्कतों से राहत पाने के कुछ बहुत आसान उपाय हैं। हम आपसे वही उपाय साझा कर रहे हैं।

 

एलोवेरा जेल लगाएं 

आप ब्लीच के करवाने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा खरीदने की बजाए आप घर पर बनाएंगे तो वो ज्यादा फायदेमंद होगा। ब्लीच के बाद जिनकी स्किन में जलन या रेडनेस होती है, उनके लिए ये तरीका कारगर है।

 

नारियल तेल रामबाण इलाज

स्किन की किसी भी तरह की समस्या के लिए नारियल तेल बेहद फायदेमंद है। ब्लीच के बाद होने वाली समस्या में भी ये कारगर है। नारियल तेल को पूरे चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। इससे स्किन की छोटी-मोटी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी और चेहरे पर अलग ही रौनक दिखने लगेगी।

 

चंदन का पाउडर

चंदन का पाउडर भी ब्लीच के बाद होने वाली समस्या से राहत दिलाता है। ब्लीच के बाद स्किन में लालिमा आ रही हो तो चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोएं। अब चंदन पाउडर का गुलाबजल के साथ गाढ़ा घोल बनाकर चेहरे पर लेप करें। सूखने पर चेहरा धो लें। ऐसा करना स्किन की सेहत के लिए भी अच्छा है।

 

आलू की पतली स्लाइस

ब्लीच के बाद आलू की पतली स्लाइस भी प्रभावित जगहों पर लगाई जा सकती है। पहले चेहरे को साफ पानी से धोकर साफ कर लें फिर आलू की पतली स्लाइस काटकर उसे लाल, चकत्तेदार जगह पर रखें। चाहें तो इसकी जगह खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर दमक आ जाएगी और जलन भी चली जाएगी।

 

-रेनू तिवारी

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला