रामलीला मैदान से अनधिकृत कालोनी के बारे में बोलना आसान, काम करना कठिन: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019

नयी दिल्ली। अनधिकृत कालोनियों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया बयानों की आलोचना करते हुए यहां आयोजित एक रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामलीला मैदान से अनधिकृत कालोनी के बारे में बोलना आसान है लेकिन वहां काम करना कठिन है। केजरीवाल अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के अवसर पर रविवार को हुई प्रधानमंत्री की रैली का हवाला दे रहे थे। 

 

उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, “रामलीला मैदान से अनधिकृत कालोनियों के बारे में बोलना आसान है लेकिन वहां काम करना कठिन है।” केजरीवाल ने कहा, “हमने (दिल्ली सरकार) अनधिकृत कालोनियों में बहुत काम किया है और साबित किया है कि इन कालोनियों में कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा सकती हैं।”

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा