भोजनालयों और रेस्त्रां रसोई चालू रख सकते हैं, भेज सकते हैं खाना: अजित पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने रेस्त्रां और भोजनालयों से अपनी रसोई चालू रखने को कहा है ताकि लॉकडाउन (बंद) के दौरान लोगों को भोजन को लेकर परेशानी न हो। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देशव्यापी बंद के बाद रेस्त्रां और छोटे भोजनालयों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थीं। पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने रेस्त्रां और भोजनालयों को खोलने की अनुमति दे दी है ताकि कर्फ्यू के दौरान लोगों को राहत मिले।रेस्त्रां को घर तक खाना पहुंचाने की अनुमति होगी। हालांकि इसके लिए रेस्त्रां को कोराना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जो जरूरी स्वच्छता दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसका पालन करना होगा। उप मुख्यमंत्री ने चीनी कारखानों से अपील की है कि वह खेतिहर मजदूरों को जरूरी सहायता और भोजन मुहैया कराएं। 

प्रमुख खबरें

अदालत ने Porn Star से जुड़े मामले में Trump को अवमानना का दोषी ठहराया, जुर्माना लगाया

Chandrapur वन क्षेत्र में छह लोगों को मारने वाले नरभक्षी बाघ को दो महीने के अभियान के बाद पकड़ा गया

पति व ससुराल वालों के खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करना क्रूरता : High Court

Rabri Devi ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर महिलाओं को अपमानित करने का लगाया आरोप