Election Commission का बड़ा फैसला, रिमोट वोटिंग सिस्टम के जरिए घरेलू प्रवासी वोटर्स कर सकेंगे वोट, घर जाकर नहीं करना होगा वोट

By रितिका कमठान | Dec 29, 2022

भारत में मताधिकार हर भारतीय निवासी का संवैधानिक अधिकार है। चुनावों के दौरान हर भारतीय नागरिक वोट डालने का अधिकारी होता है। इस बार चुनाव आयोग ने घरेलू प्रवासी वोटर्स के लिए खास सुविधा शुरू करने का फैसला किया है ताकि हर भारतीय नागरिक वोट डालने के अधिकार से वंचित ना हो सके। वोटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग इस दिशा में काम कर रहा है।

नई सुविधा शुरू होने पर प्रवासी मतदाताओं को वोट डालने के लिए अपने गृह राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए चुनाव आयोग रिमोट वोटिंग सिस्टम की शुरुआत करेगा। आयोग ने ईवीएम का नया प्रोटोटाइप तैयार किया है जिसके जरिए प्रवासी मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आयोग घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मल्टी कॉन्सिट्यूएंसी रिमोट ईवीएम लाया है, जिससे सिंगल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाला जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग इस सुविधा का नमूना सभी दलों को भी दिखाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को सभी दलों को आमंत्रित किया है ताकि रिमोट ईवीएम का मॉडल दिखाया जा सके। चुनाव आयोग ने इसे लागू करने के लिए कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियों को लेकर पार्टियों के विचार आमंत्रित किए है।

आंकड़ों के मुताबिक लगभग 30 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित रह जाते हैं जिसका मुख्य कारण प्रवासी मतदाता होना भी होता है। कई कारण होते हैं जिनके लिए घरेलू मतदाता अपने गृह स्थान मतदान करने नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में ये नई युविधा घरेलू मतदाताओं के लिए काफी सुविधाजनक होने वाली है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी