Election Commission का बड़ा फैसला, रिमोट वोटिंग सिस्टम के जरिए घरेलू प्रवासी वोटर्स कर सकेंगे वोट, घर जाकर नहीं करना होगा वोट

By रितिका कमठान | Dec 29, 2022

भारत में मताधिकार हर भारतीय निवासी का संवैधानिक अधिकार है। चुनावों के दौरान हर भारतीय नागरिक वोट डालने का अधिकारी होता है। इस बार चुनाव आयोग ने घरेलू प्रवासी वोटर्स के लिए खास सुविधा शुरू करने का फैसला किया है ताकि हर भारतीय नागरिक वोट डालने के अधिकार से वंचित ना हो सके। वोटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग इस दिशा में काम कर रहा है।

नई सुविधा शुरू होने पर प्रवासी मतदाताओं को वोट डालने के लिए अपने गृह राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए चुनाव आयोग रिमोट वोटिंग सिस्टम की शुरुआत करेगा। आयोग ने ईवीएम का नया प्रोटोटाइप तैयार किया है जिसके जरिए प्रवासी मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आयोग घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मल्टी कॉन्सिट्यूएंसी रिमोट ईवीएम लाया है, जिससे सिंगल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाला जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग इस सुविधा का नमूना सभी दलों को भी दिखाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को सभी दलों को आमंत्रित किया है ताकि रिमोट ईवीएम का मॉडल दिखाया जा सके। चुनाव आयोग ने इसे लागू करने के लिए कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियों को लेकर पार्टियों के विचार आमंत्रित किए है।

आंकड़ों के मुताबिक लगभग 30 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित रह जाते हैं जिसका मुख्य कारण प्रवासी मतदाता होना भी होता है। कई कारण होते हैं जिनके लिए घरेलू मतदाता अपने गृह स्थान मतदान करने नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में ये नई युविधा घरेलू मतदाताओं के लिए काफी सुविधाजनक होने वाली है।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?