पाकिस्तान चुनाव आयोग ने धांधली के आरोपों को खारिज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने इमरान खान की पार्टी के पक्ष में रूझान दिखने के बाद आम चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के निवर्तमान पीएमएल-एन के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। स्थानीय समयानुसार आज सुबह चार बजे बुलाए गए एक दुर्लभ संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ‘‘हमने अपना काम सही तरीके से किया।

आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी जनता को बधाई दी। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि चुनाव परिणाम की घोषणा में हो रही देरी से लोगों में कुछ बेचैनी है। वोटों की धीमी गिनती ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली के आरोपों को हवा दी है। अंतिम चुनाव परिणाम आज सुबह आने की संभावना थी, लेकिन आयोग ने सिर्फ प्रारंभिक रूझानों की घोषणा की है।

आयोग का कहना है कि वोटों की गिनती में हो रही देरी पहली बार इस्तेमाल हो रही नयी प्रणाली के कारण है। आयुक्त से धांधली के आरोपों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ‘‘हम यह साबित करेंगे कि हमने अपना काम सही तरीके से किया है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि