By मिताली जैन | Sep 14, 2025
हम सभी खूबसूरत स्किन और बाल पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करती हैं। लेकिन मार्केट में प्लास्टिक की बोतलों में मिलने वाले इन अधिकतर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये कुछ वक्त के लिए आपको अच्छा महसूस करवा सकते हैं, लेकिन वास्तव में ये स्किन और बालों को डैमेज करते हैं। साथ ही साथ, ये प्रोडक्ट्स पर्यावरण पर भी बुरा असर डालते हैं। हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपने बालों व स्किन का ख्याल ना रखें। बस जरूरत है कि आप इसके लिए कुछ ईको-फ्रेंडली तरीकों को अपनाएं। इससे ना केवल आपके पैसे बचते हैं, बल्कि आपकी स्किन और पर्यावरण भी आपका शुक्रिया करते हैं।
जी हां, हमारी किचन और गार्डन एरिया में ही ऐसी कई चीजें हैं, जो स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जब आप हर दिन इन्हें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करती हैं, तो इससे आपकी स्किन हर गुजरते दिन के साथ निखरने लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ ईको-फ्रेंडली ब्यूटी हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी बेहद काम आ सकते हैं-
स्किन केयर में हम सभी मॉइश्चराइजर को जरूर शामिल करते हैं। लेकिन अब आप स्टोर से लोशन खरीदने की जगह सीधे ताज़ा एलोवेरा के पल्प को अपनी स्किन पर अप्लाई करें। बस अपनी स्किन को क्लीन करें और फिर इस पल्प की एक थिन लेयर स्किन पर लगाएं। दरअसल, एलोवेरा एंटी-ऑक्सीडेंट और हाइड्रेशन से भरपूर होता है। इससे स्किन की जलन को शांत करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, यह स्किन को रिपेयर भी करता है।
अपने होंठों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अब आप मार्केट में मिलने वाले केमिकल बेस्ड लिपस्टिक से तौबा कर लें। अगर आप चाहें तो चुकंदर की मदद से बेहद आसानी से लिप टिंट बना सकती हैं। यह होंठों को नेचुरल पिंक टिंट देता है। इसके इस्तेमाल के लिए चुकंदर को कद्दूकस करके उसका रस निकालो। अब उसमें थोड़ा नारियल तेल मिलाकर होंठों पर लगाओ। नारियल तेल होंठों को पोषण देने के साथ-साथ उसे नरम बनाएगा। वहीं, दूसरी ओर मार्केट में मिलने वाली लिपस्टिक अक्सर होंठों को काला व रूखा बना देती है।
अमूमन हम सभी चावल भिगोने या उबालने के बाद बचा पानी फेंक देते हैं, जबकि यह बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है। दरअसल, चावल के पानी में अमीनो एसिड, विटामिन और स्टार्च होता है, जो बालों को मज़बूत बनाता है, चमक बढ़ाता है और टूटने से बचाता है। आप इसे बतौर हेयर रिंस इस्तेमाल करें। जब आप बालों को शैम्पू कर लें तो आखिरी में इस पानी से बालों को वॉश करें।
- मिताली जैन