निचले स्तर से उबरने लगी है आर्थिक वृद्धि दर: वित्त मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2020

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने दिसंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े जारी होने के बाद शुक्रवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि दर अपने निचले स्तर से उबरने लगी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019- 20 की दिसंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत रही है। एनएसओ ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही और दूसरी तिमाही के लिये आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान भी संशोधित किया है। संशोधित अनुमान के मुताबिक वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि पांच प्रतिशत से बढ़कर 5.6 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.1 प्रतिशत पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय FRDI विधेयक पर कर रहा है काम, संसद में कब पेश होगा यह तय नहीं: सीतारमण

आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती ने एनएसओ के आंकड़े जारी होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पहले ही वृद्धि दर के निचले स्तर से उबर चुके हैं।’’ एनएसओ ने पूरे वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अग्रिम अनुमान व्यक्त किया है। चक्रवर्ती ने कहा कि प्रमुख उद्योगों में दिसंबर और जनवरी महीने में वृद्धि देखने को मिली है। यह चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के दौरान विनिर्माण क्षेत्र के लिये समर्थन प्रदान करेगा। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संक्रमण के असर के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इसकी तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नहीं हुई है।’’

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM