नोटबंदी की चोट से अर्थव्यवस्था उबर नहीं पाई : कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2025

कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया नोटबंदी जैसे तुगलकी फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था को जो चोट लगी थी, उससे वह आज तक उबर नहीं पाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को देश में नोटबंदी का एलान किया, जिसके बाद से 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए और 500 एवं 2000 के नए नोट जारी किए गए। अब 2000 का नोट भी चलन से बाहर किया जा चुका है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, आज नोटबंदी जैसे विनाशकारी और तुगलक़ी फ़ैसले की नौवीं वर्षगांठ है। करोड़ों भारतीयों की आजीविका बर्बाद हो गई। व्यापार, असंगठित क्षेत्र, और लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) चौपट हो गए। काले धन और जाली नोटों में कोई कमी नहीं आई। कैशलेस का नारा बेमानी साबित हुआ। 2000 रुपये का जो नोट जारी किया गया था, उसे वापस ले लिया गया। उन्होंने दावा किया, नोटबंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ गई। उस चोट से देश की अर्थव्यवस्था कभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाई।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची