केजरीवाल ने कहा- अर्थव्यवस्था की इतनी खराब हालत कभी नहीं थी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईंधन कीमतों तथा रुपये में गिरावट को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं थी। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच चुकी है। रुपया ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर है। केंद्र सरकार को या तो यह नहीं पता है कि उसे क्या करना चाहिए या वह आम आदमी को होने वाली परेशानियों को लेकर आंखें मूंदे बैठी है।’

केजरीवाल की यह टिप्पणी उस दिन आई है जबकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 71.15 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच चुकी हैं। वहीं रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 71.21 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया है। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला