ईडी ने यूबीएल प्रवर्तक कंपनियों के 4.13 करोड़ शेयर जब्त किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2018

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) के 4.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 15.63 प्रतिशत हिस्सेदारी को जब्त किये। इन शेयरों को एजेंसी को हस्तांतरित कर दिया गया है। ये शेयर कंपनी की आठ प्रवर्तक कंपनियों के पास थे। कंपनी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि इस हस्तांतरण के साथ प्रवर्तन निदेशालय की कंपनी में हिस्सेदारी 16.15 प्रतिशत (4,27,04,758 शेयर) हो गई है।

 

प्रवर्तक कंपनियां, जिनके शेयर ईडी को हस्तांतरित किए गए हैं उनमें यूनाइटेड ब्रुअरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड (1.95 करोड़, 7.39 प्रतिशत हिस्सेदारी), मैकडोवेल होल्डिंग्स लिमिटेड (18.59 शेयर, 0.7 प्रतिशत) शामिल है। इसके अतिरिक्त जेम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (97.87 लाख, 3.70 प्रतिशत), माल्या प्राइवेट लिमिटेड (16.71 लाख शेयर, 0.63 प्रतिशत), और वाइटल इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (43.15 लाख शेयर, 1.63 प्रतिशत) और अन्य के शेयर भी जब्त और हस्तांतरित किए गए हैं। भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या पर विभिन्न बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। वह दो मार्च को भारत से भागकर लंदन पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग

फिडे ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की, लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट रखा