ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में फंसी अभिनेत्री नेहा शर्मा, ED के सवालों में उलझीं! 11 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति कुर्क?

By रेनू तिवारी | Dec 02, 2025

नेहा शर्मा एक इंडियन एक्ट्रेस, मॉडल और बिज़नेसवुमन हैं। शर्मा यमला पगला दीवाना 2, सोलो और तान्हाजी जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने 2020 में सीरीज़ इल्लीगल से अपना वेब डेब्यू किया और शॉर्ट फिल्म कृति और विकल्प का भी हिस्सा रही हैं, जहाँ उन्होंने टाइटल रोल किए थे। नेहा शर्मा एक जाना माना चेहरा है। अब ताजा खबरों की माने तो नेहा शर्मा की मुश्किलें बढ़ रही हैं। मॉडल और अभिनेत्री नेहा शर्मा ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच ‘1एक्सबेट’ से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन नि

इसे भी पढ़ें: Sunjay Kapur की मां रानी कपूर का सनसनीखेज आरोप: संजय की मौत पर शोक नहीं, प्रिया कपूर ने संपत्ति पर कब्जा करने की रची साजिश

 

अधिकारियों ने बताया कि शर्मा (38) का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि शर्मा कुछ विज्ञापनों के माध्यम से सट्टेबाजी मंच से जुड़ी हुई हैं। संघीय जांच एजेंसी ने इससे पहले इसी मामले में पूर्व क्रिकेटरों शिखर धवन और सुरेश रैना से इसी तरह पूछताछ के बाद उनकी 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। कुराकाओ में पंजीकृत, ‘1एक्सबेट’ को पोर्टल द्वारा सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों के अनुभव के साथ विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाज ऐप बताया गया है।

इसे भी पढ़ें: Sridevi के आकर्षण पर Ram Gopal Varma का विवादास्पद दावा, 'सिर्फ़ एक्टिंग नहीं, ख़ूबसूरती भी थी उनकी शोहरत की वजह?'

 

ईडी ने कहा कि ‘1एक्सबेट’ भारत में बिना अनुमति के काम कर रहा था और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारतीय उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने के मकसद से विज्ञापनों का इस्तेमाल कर रहा था। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में भारत में वास्तविक धन वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून लाया गया है।

इस मामले में दो क्रिकेटरों की संपत्ति कुर्क किए जाने के अलावा ईडी ने इस जांच के तहत खेलजगत की हस्तियां युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला (‘1एक्सबेट’ की भारतीय ब्रांड एंबेसडर), मिमी चक्रवर्ती (तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद) और अंकुश हाजरा (बंगाली अभिनेता) से भी पूछताछ की।

News Source- PTI Information 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती