ED Sheeran ने सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको की शादी पर से उठाया पर्दा

By एकता | May 22, 2025

सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको की शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं। दोनों ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन इस बीच सिंगर एड शीरन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको ने उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित किया है।


एड शीरन ने वैनिटी फेयर की 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' सीरीज में भाग लिया। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें निमंत्रण मिला है, एड ने कहा, 'मम-हम्म।' इस दौरान उन्होंने यह भी साझा किया कि बेनी ब्लैंको 2018 में चेरी सीबॉर्न के साथ उनकी अंतरंग शादी में शामिल हुए थे। बता दें कि एड शीरन और बेनी ब्लैंको की दोस्ती काफी आगे बढ़ चुकी है क्योंकि दोनों ने पहले भी कई गानों पर साथ काम किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Justin Baldoni और Emily का रिश्ता मुश्किल दौर में, ब्लेक लाइवली की कानूनी लड़ाई बनी वजह


सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने कई गानों के लिए सहयोगी होने के वर्षों बाद 2023 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। पिछले साल दिसंबर में, इस जोड़े ने सगाई कर ली। सेलेना ने अपनी सगाई की अंगूठी की तस्वीरों के साथ अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया था, 'हमेशा के लिए अब शुरू होता है।'

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन