प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र का अदालत में करेंगे मुकाबला: चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018

नयी दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लाड्रिंग मामले मे बृहस्पतिवार को कहा कि वह अदालत में मुकाबला करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा कि सीबीआई पहले ही एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में शिकायत दाखिल की है। अदालत जब कभी मामले में समन जारी करेगा वह अदालत में उसका मुकाबला करेंगे। मैं इस बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करूंगा।’’ आरोपपत्र में प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम पर विदेशी निवेशकों के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया है। 

प्रमुख खबरें

आर्थिक क्षेत्र में नित नए विश्व रिकार्ड बनाता भारत

Mumbai : मतदान के दिन मेट्रो की दो लाइन पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट

Vande Bharat Metro: जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, जानें रूट, स्पीड, साइज से जुड़ी पूरी जानकारी

Heeramandi Review: लंबे-लंबे और थोड़े बोरिंग एपिसोड, लेकिन संजय लीला भंसाली का मायावी संसार करेगा प्रभावित