जनजातीय कार्य मंत्रालय की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी ऑनलाइन व्यवस्था बनाई गई: मुंडा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2019

नयी दिल्ली। जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को कहा कि उनके मंत्रालय के तहत चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी ऑनलाइन व्यवस्था बनाई गई है। डा ने लोकसभा में देवजी पटेल और पीपी चौधरी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा की आज की कार्यसूची में कई अहम विधेयक सदन पटल पर रखे जाने के लिए सूचीबद्ध

उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत चलने वाली योजनाओं की निगरानी के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में भी योजनाओं का लाभ सौ फीसदी तक मिल सके, इसके लिए भी कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं।