Delhi-Mumbai Expressway को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश: Nitin Gadkari

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2025

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के सूरत में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर यह देश की राजधानी दिल्ली को वित्तीय राजधानी मुंबई से जोड़ेगा और दोनों महानगरों के बीच यात्रा समय को वर्तमान 24 घंटे से घटाकर केवल 12 घंटे कर देगा। यह एक्सप्रेसवे 1,350 किलोमीटर लंबा है।

सूरत में संवाददाताओं से बातचीत में गडकरी ने कहा, ‘‘हम सभी बाधाओं को दूर कर परियोजना को जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। सड़क अच्छी तरह तैयार हुई है। हम नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग करके छोटी–मोटी कमियों को भी दूर कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि मोटर चालकों के लिए इसके उपयोग को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए आठ-लेन एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की पूरी तरह से जांच की जा रही है। सड़क को हरा-भरा बनाने के लिए राजमार्ग के दोनों ओर पेड़ लगाए जाएंगे।

गडकरी ने कहा, ‘‘भविष्य में मेरा इस सड़क पर इलेक्ट्रिक ट्रक और बसें दौड़ते देखने का सपना है।हम इस परियोजना में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी शामिल करेंगे ताकि परिवहन लागत कम हो सके। मेरा मानना है कि यह सड़क तैयार होने के बाद निर्यात के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों की यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील