मोसूल को लेकर इराक-तुर्की के बीच तनाव कम करने की कोशिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2016

वाशिंगटन। मोसूल के बाहर तुर्की सेना की तैनाती को लेकर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे तुर्की और इराक के बीच तनाव कम करने की कोशिश में अमेरिका ने अपने दोनों सहयोगियों से अनुरोध किया है कि शहर में कोई भी बड़ी अप्रिय घटना हो उससे पहले वे अपने मनमुटाव को दूर कर लें। इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे से मोसूल को आजाद करवाने के लिए इराक लड़ाई की तैयारी कर रहा है। इस लड़ाई में अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय साझेदार उसे सहयोग दे रहे हैं। हालांकि कई बार इराक और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के बीच संबंध कटु हो जाते हैं।

 

लड़ाई की तैयारी पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अब्दी के बीच का तनाव भारी पड़ रहा है। अब्दी चाहते हैं कि तुर्की उत्तरी शहर के इलाके में तैनात अपने जवानों को हटा ले। यह इलाका केवल नाम के लिए इराक का है लेकिन इस पर नियंत्रण कुर्द बलों का है। एर्दोगन बलों को हटाने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि शहर को जिहादियों से मुक्त करवाने में तुर्की की भी भूमिका है। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच तनाव बढ़ने के बाद से दोनों एक दूसरे को अपमानित करने पर उतर आए हैं।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई