Jharkhand में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2026

झारखंड में पिछले 24 घंटों में विभिन्न हिस्सों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को बरहेट-बड़हरवा मुख्य सड़क पर एक ऑटोरिक्शा और एक तेल टैंकर के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक स्कूली छात्रा सहित चार लोगों की मौत हो गई।

बड़हरवा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नितिन खंडेलवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऑटोरिक्शा बरहेट से बड़हरवा जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से उसकी भिड़ंत हो गई।

एसडीपीओ ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान समरा साह (30), रंदानी सोरेन (30) और स्कूली छात्रा शांति हेम्ब्रम (छह) और ऑटोरिक्शा चालक अमल कुमार के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया, तेल टैंकर का चालक वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को रांगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पलामू जिले के डुमरी गांव में एक अन्य दुर्घटना में, मोटरसाइकिल के सड़क से फिसल जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

लेसलीगंज के एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतकों की पहचान मनोज तुरी (26) और प्रेम भारती (25) के रूप में हुई है। रांची में बृहस्पतिवार रात बिरसा चौक के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 26-वर्षीय एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।

जगन्नाथपुर पुलिस थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान विवेक कुमार तिर्की के रूप में हुई है। गोड्डा जिले में एक अन्य दुर्घटना में, बृहस्पतिवार रात पोरैयाहाट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटोंडा राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

गोड्डा के डीएसपी जे.पी.एन. चौधरी ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से गोड्डा के हरिपुर निवासी 27 वर्षीय निरंजन मिर्धा की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, तीसरे व्यक्ति को चोट नहीं आई है।

प्रमुख खबरें

Vande Bharat Sleeper का First Look: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw बोले- PM Modi जल्द दिखाएंगे हरी झंडी

China Pakistan: पाकिस्तानी विदेश मंत्री चीन रवाना, दोनों देश रिश्तों और सहयोग की करेंगे समीक्षा

SP विधायक रईस शेख का लेटर बम, अबू आजमी पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप, अखिलेश यादव से एक्शन की मांग

रायपुर जेल से बाहर आए Chaitanya Baghel, पिता भूपेश के साथ कांग्रेस का दिखा शक्ति प्रदर्शन