Bihar के जमुई में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2025

बिहार के जमुई जिले में एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण हावड़ा-पटना-दिल्ली रेल मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है। पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना शनिवार रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत लाहाबन और सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच हुई। इसके कारण करीब 24 ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

अधिकारी ने बताया कि आसनसोल, मधुपुर और झाझा स्टेशनों से दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि पटरियों से क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और रेल यातायात को बहाल करने के लिए कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण कई एक्सप्रेस और अन्य यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और कई को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 12369 हावड़ा–देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस, 13030 मोकामा–हावड़ा एक्सप्रेस और कई मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई एक्सप्रेस ट्रेनों को धनबाद–गया सहित अन्य मार्गों से निकाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इनमें 12305 हावड़ा–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22347 हावड़ा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, 22500 वाराणसी–देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, 22499 देवघर–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस और 13332 पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Osman Hadi के हत्यारे भारत में छिपे? बांग्लादेश पुलिस ने मेघालय लिंक का किया खुलासा

सिंगर AP Dhillon ने तारा सुतारिया को मंच पर किया KISS! ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के चेहरे के भाव ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

पाकिस्तान का कबूलनामा, भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने रावलपिंडी एयरबेस को किया तबाह, 80 ड्रोन हमलों का दावा

Pausha Putrada Ekadashi 2025: 30 दिसंबर को करें व्रत, जानें किस समय करें पारण, मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद