Noida में सड़क हादसे में आठ वर्षीय बच्ची की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2023

नोएडा जिले के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची को अज्ञात रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बृहस्पतिवार को बताया कि छीजारसी कॉलोनी के अकरम अंसारी ने देर रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी साजिया परवीन घर के बाहर खेल रही थी, तभी पानी ले जाने वाले एक ई-रिक्शा के चालक ने तेजी से और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बेटी को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में बच्ची को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ई-रिक्शा चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में भीड़ द्वारा दीपू चंद्र दास हत्या पर बॉलीवुड में गूंजी जान्हवी की आवाज, इंसानियत भूल रहे हैं हम

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी

नए साल 2026 में घर में सकारात्मकता का वास, इन 5 वास्तु उपायों से दूर होंगी सारी नकारात्मकता

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक