Ekadashi 2024: नवरात्र के बाद पापांकुशा एकादशी कब है, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 10, 2024

शारदीय नवरात्रि अभी चल रही है और इसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा है। इसके बाद पापांकुशा एकादशी आने वाली है। साल में कुल 24 एकादशी आती है और हर माह में 2 एकादशी पड़ती है। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष को पापांकुशा एकादशी तिथि को व्रत रखा जाता है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। एकादशी के दिन श्री विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं कब है पापांकुशा एकादशी व्रत?

कब है पापांकुशा एकादशी व्रत?


पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 09 बजकर 08 मिनट से शुरु होगी और 14 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा। उदयातिथि की बात करें तो पापांकुशा एकादशी व्रत 13 अक्टूबर 2024, रविवार को रखा जाएग


पापांकुशा एकादशी व्रत पारण का समय


पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण 14 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। व्रत पारण का मुहूर्त 14 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से दोपहर 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। आपको बता दें कि, पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय सुबह 11 बजकर 56 मिनट है।


जानें शुभ मुहूर्त


-ब्रह्म मुहूर्त - 04.40 ए एम से 5.30 ए एम

- प्रातः सांध्या- 05.05 ए एम से 06.20 ए एम

- अभिजित मुहूर्त - 11.43 ए एम से 12.29 पी एम

- विजय मुहूर्त - 02.02 पी एम से 02.48 पी एम

- गोधूलि मुहूर्त - 05.52 पी एम से 06.17 पी एम

- अमृत काल - 05.09 पी एम से 6.39 पी एम

- रवि योग 06.20 ए एम से 02.51 ए एम, अक्टूबर 14

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?