एकनाथ शिंदे ने गणेश उत्सव के दौरान पंडालों के लिए राज्य सरकार से अनुदान की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2019

ठाणे। ठाणे के पालक मंत्री एवं शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने गणेश उत्सव के दौरान पंडालों के लिए राज्य सरकार से अनुदान की मांग की है। शिंदे 11 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव के अंतिम दिन ‘अनंत चतुर्थी’ से दो दिन पहले ठाणे के विभिन्न पंडालों में गए। उन्होंने कहा कि सरकार से धन मिलने से पंडाल चलाने में आर्थिक मदद मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भगवा गठबंधन को अटल करार देने के बाद फिर क्यों बोले ठाकरे, दो दिनों में होगी घोषणा ?

मंत्री ने जाने माने मराठी संगीतकार श्रीधर फड़के के 70वें जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित भी किया।कुछ पंडाल आयोजकों ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं तथा अन्य सामान के बढ़ते मूल्य के कारण त्योहार मनाना मुश्किल होता जा रहा है।

प्रमुख खबरें

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई, इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका पर हमास का बचाव करने का आरोप लगाया

Assam में ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

Delhi में दिव्यांग बच्चों के लिए उन्नत चिकित्सा केंद्र की शुरुआत

लोकायुक्त अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा